मधुबनी, जुलाई 31 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के टेंगराहा गांव में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे गैस चूल्हा से लगी आग में एक महिला झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला टेंगराहा गांव के सदन साफी की पत्नी गीता देवी(35) बतायी गई है। परिजनों ने शाम करीब पांच बजे उन्हें इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सी बी चौबे ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। अस्पताल पर मौजूद गीता देवी के परिजनों ने बताया कि बुधवार को घड़ी पर्व था। इसलिए पकवान व खाना देर से बनना शुरु हुआ। जैसे ही खाना बनाना शुरु किए कि गैस सिलेंडर से निकला पाइप लिक कर गया। जिस कारण आग शरीर में पकड़ लिया। जिससे गीता देवी के हाथ, पैर व पीठ का भाग जल गया। वह झुलसकर जख्मी हो गईं। इसक...