आरा, जून 14 -- -गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा के समीप दिनदहाड़े हुई यह घटना, आरोपित गिरफ्तार कोईलवर, एक संवाददाता। भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा के समीप गैस गोदाम पर एक कर्मी से दो लाख रुपये छीन लिये गये। इस बारे में पूछताछ करने पर वितरक से मारपीट भी की गई। घायल वितरक रवींद्र कुमार को गंभीर अवस्था में इलाज हेतु आरा ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मटियारा निवासी सच्चिदानंद यादव के पुत्र प्रिंस उर्फ टाली यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार कायमनगर-बीरमपुर सड़क पर स्थित सत्यम एचपी गैस गोडाउन पर कार्यरत कर्मी सुनील कुमार रजक के साथ यह घटना शनिवार को लगभग 11 बजे हुई। उस समय गोडाउन पर कार्यरत उक्त कर्मी के पास एक स्थानीय युवक पहुंचा और गैस की रकम के साथ नगदी छीन गमछे में बांधा और बड़े आराम से वहां से निकल भ...