रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूजा समितियों और आयोजकों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन 28 सितंबर (षष्ठी) से 2 अक्टूबर (विजया दशमी) तक होना है। सुरक्षा, स्वच्छता और विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पंडाल निर्माण, विद्युत व्यवस्था, ध्वनि प्रदूषण और विसर्जन तक के लिए कड़े नियम बनाए हैं। निर्देशों के मुताबिक, पंडाल और गेट का निर्माण गैस गोदाम, ट्रांसफॉर्मर, रेलवे लाइन या हाईटेंशन तार से दूर करना है। पंडाल में नायलॉन और सिंथेटिक कपड़ों का उपयोग नहीं करना है। महिला-पुरुषों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्तों की व्यवस्था करनी होगी। वहीं, आपातकालीन निकास भी सुनिश्चित करना होगा। बिजली की सुरक्षा व्यवस...