बस्ती, मार्च 1 -- बस्ती। गौर पुलिस ने गैस गुब्बारा बेचने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मुकदमा उप निरीक्षक अनंत कुमार मिश्र चौकी प्रभारी की तहरीर पर दर्ज हुआ। थाना पुलिस को दी तहरीर में एसआई अनंत मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि पर महुआडाबर स्थित भुईलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मेला लगा था। यहां पर राजू गुप्ता निवासी परसरामपुर तथा दयाशंकर सिं निवासी तेनुआ थाना पैकोलिया गुब्बारा फुलाने वाली मशीन का संचालन कर रहे थे। इन्होंने गैस सिलेंडर को लापरवाही, उतावलेपन और उपेक्षापूर्ण तरीके से कार्य किया, जिससे सिलेंडर फट गया और कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...