बदायूं, जनवरी 11 -- बदायूं। गैस गीजर से नहाते समय हुए हादसे में चार साल के छोटे भाई की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती 11 वर्षीय बड़े भाई की हालत में सुधार बताया जा रहा है। उसे आईसीयू से निकालकर सामान्य वार्ड में रखा गया है, जहां उसका इलाज जारी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाजपुर, जफा की कोठी के पास का है। यहां रहने वाले सलीम के दोनों बेटे, चार साल का छोटा बेटा रयान और 11 साल का बड़ा बेटा सयान, शुक्रवार को रोजाना की तरह बाथरूम में नहाने चले गए थे। बाथरूम में गैस गीजर चल रहा था और दोनों ने अंदर से गेट बंद कर रखा था। इसी दौरान बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी हो गई। काफी देर तक जब बच्चे बाहर नहीं निकले तो सलीम की पत्नी ने आवाज लगाई। कोई जवाब न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो...