शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- पुवायां(शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के पुवायां में निगोही रोड स्थित राधा विहार कॉलोनी में घर के बाथरूम में लगे गैस गीजर से दम घुटने पर 12वीं के 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। नहाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से वह बेहोश हो गया। दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुवायां के राधा विहार कॉलोनी निवासी जितेंद्र त्रिवेदी का पुत्र उमंग घर में लगे गैस गीजर से पानी गर्म कर स्नान कर रहा था। इसी दौरान बाथरूम के भीतर गैस भरने से उसकी हालत अचानक खराब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने आवाज दी लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। परिजन तत्काल उमंग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्...