मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बागजानकी दास में बाथरुम में नहाते हुए गैस गीजर के कारण दम घुटने से मौत हो गयी। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। महिला के तीन छोटे मासूम बच्चे भी है। परिजनों ने गमगीन माहौल में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि बाथरुम में आक्सीजन की कमी होने के कारण महिला अचेत होकर गिर गयी थी। मोहल्ला बाग जानकी दास निवासी निवासी गौरव ने अपने बाथरुम में गैस गीजर लगा रखा है। गौरव की 37 वर्षीय पत्नी वर्षा सुबह नहाने के लिए बाथरुम में गयी थी। काफी देर तक वर्षा के बाथरुम से बाहर न आने पर परिजनों को चिंता हुई। उसके बाद परिजनों कई बार आवाज भी लगायी, लेकिन बाथरुम में अंदर से वर्षा नही बोली। परिजनों ने बाथरुम का दरवाजा तोड दिया। बाथरु म में वह अचेत अवस्था में पडी हुई थी। परिजनों ने उसे ब...