बुलंदशहर, दिसम्बर 14 -- शहर में देवीपुरा में गैस गीजर जानलेवा साबित हुआ है। रविवार को 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी दोपहर में नहाने के लिए बाथरूम गई थी। इस दौरान किशोरी बेहोश हो गई। परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के देवीपुरा प्रथम में गैस गीजर की वजह से बड़ा हादसा सामने आया है। मुकेश की बेटी गरिमा रविवार दोपहर नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। काफी देर तक बाहर न आने पर परिजनों ने उसे कई बार आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर गरिमा फर्श पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली। परिजनों ने किशोरी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजन जिला ...