फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर,संवाददाता। कभी-कभी किस्मत ऐसा क्रूर मजाक करती है कि खुशी और मातम एक ही पल में टकरा जाते हैं। गाजीपुर थाना के कर्सवां निवासी विमला पत्नी लल्लू के साथ जो हुआ, उसने पूरे लोगों का कलेजा कंपा दिया। रविवार दोपहर उसका छह वर्षीय बेटा गुड्डू घर के पास टॉफी लेने दुकान जा रहा था, तभी तेज रफ्तार गैस गाड़ी ने उसे कुचल दिया। हादसे में उसका कमर के नीचे का पूरा हिस्सा कुचल गया। परिजन चीख-पुकार के बीच उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। उधर, अपने घायल बेटे को देखने पहुंची मां विमला नौ माह की गर्भवती थी। बेटे की हालत देखकर वह खुद को संभाल नहीं सकी। ट्रामा सेंटर में ही उसे लेबर पेन शुरु हो गया। परिजन असमंजस में थे किसे बचाएं, मां को या बेटे को। तभी खबर आई कि रास्ते में...