हरदोई, नवम्बर 20 -- संडीला (हरदोई), संवाददाता। हरदोई जिले के संडीला कस्बे में गुरुवार सुबह लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक गैस के रिसाव से कई छात्र-छात्राएं बेहोश हो गईं। आनन-फानन में स्कूल खाली कराते हुए इन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर किया गया है, जबकि 12 का आईसीयू में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गई हैं। गैस कहां से आई और कौन सी है, यह खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार लायंस पब्लिक स्कूल में रोज की तरह गुरुवार को सभी कक्षाएं चल रहीं थीं। सुबह लगभग 9:30 बजे अचानक किसी गैस का रिसाव हुआ। इससे छात्र-छात्राओं का दम घुटने लगा। यह सूचना प्रिंसिपल को दी गई। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने पूरे स्कूल को खाली कर बच्चों को बाहर मैदान में एकत्रित किया। साथ ही बेहोश हुए...