लखीमपुरखीरी, मार्च 29 -- शहर में गैस कनेक्शन चेक करने के बहाने बदमाश एक घर में घुस गए। बदमाशों ने महिला की पिटाई कर दी और 15 हजार रुपए की नगदी समेत जेवर उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला स्वरूप नगर निवासी विशाल सक्सेना ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह शुक्रवार को घर पर नहीं थे। घर पर उनकी मां अकेली थीं। आरोप है कि शाम करीब तीन बजे दो बदमाश उनके घर में घुस गए। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया और एलपीजी गैस कनेक्शन देखने की बात कही। भरोसा करते हुए मां ने दरवाजा खोल दिया। आरोप है कि बदमाशों ने मां को पकड़ लिया। बदमाशों ने मां के पहने हुए मंगलसूत्र, तीन अंगूठी और पायल उतरवा लिए। बदमाशों ने बक्से की जबरन चाभी ले ली और उसमें रखे 15 हजार रुपये निकाल कर भाग निकले। बदमाशों के ज...