फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक उद्योगपति से पीएनजी गैस कनेक्शन के नाम पर करीब सात लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना 13 अक्तूबर से लेकर 16 अक्तूबर के बीच हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उद्योगपति के घर पर गैस की लाइन तो है लेकिन कनेक्शन नहीं है। भाटिया कॉलोनी के राजेश कुमार ने बताया कि वह विशाल पैकेजिंग के नाम से कंपनी चलाते हैं। उनके घर पर अदानी गैस ने लाइन तो लगाई है लेकिन कनेक्शन नहीं है। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक अन्य मोबाइल से कॉल आई। उसने बताया कि उनके गैस का बिल पेंडिंग है, जबकि उनके यहां पर कोई कनेक्शन चालू नहीं है। दूसरी तरफ से बताया गया कि उनके पास बैलेंस दिखा रहा है। उसने बोला कि सिर्फ 12 रुपये का पेमेंट ऑनलाइन कर दीजिए तो कनेक्शन हो जाएगा। उस...