फरीदाबाद, दिसम्बर 15 -- फरीदाबाद। साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से गैस कनेक्शन काटने के नाम पर एपीके फाइल भेजकर धोखाधड़ी से पौने दो लाख रुपए ठग लिए। घटना 30 नवंबर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-86 ओमेक्स हाइटस निवासी उमाशंकर अग्रवाल ने बताया कि 30 नवंबर को उनके पास एक मैसेज आया कि उनका गैस कनेक्शन का बिल बकाया है। यदि वह उसे नहीं भरेंगे तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद उसने इनकार भी किया तो उसने कहा कि कनेक्शन रेगुलर नहीं होगा। उसने एक ऐप की फाइल उनके पास भेज दी। जिसको उन्होंने जैसे ही क्लिक किया तभी उनके खाते से 163859 की ठगी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...