नोएडा, दिसम्बर 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने आईजीएल गैस कनेक्शन कटने का डर दिखाकर स्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त निदेशक पद से रिटायर्ड अधिकारी के साथ एक लाख 97 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 थाने की पुलिस से की। थाने की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सोसाइटी निवासी डॉ. राजेश्वर कुमार वत्स ने पुलिस को शिकायत दी कि वह लखनऊ स्वास्थ्य भवन से अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा पद से रिटायर्ड हुए हैं। इसी महीने छह दिसंबर को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को आईजीएल कर्मचारी बताते हुए दो घंटे के भीतर गैस कनेक्शन कटने की जानकारी दी। ज्यादा जानकारी के लिए उसने एक अन्य मोबाइल नंबर दिया और उस पर संपर्क करने के लिए कहा। कुछ ही समय बाद एक अन्य नंबर से पीड़...