मुजफ्फरपुर, जून 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में गैस कटर से एटीएम मशीन काट रुपये उड़ाने वाले गिरोह की पहचान कर ली गई है। हरियाणा का गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसके सरगना मो. इरफान की तलाश तेज कर दी गई है। वह हरियाणा के मेवात जिले के नूह का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की विशेष टीम हरियाणा में कैंप कर रही है। उसके एक दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर पुलिस टीम अब तक छापेमारी कर चुकी है। लेकिन, वह गिरफ्त में नहीं आ सका। एक पुलिस अधिकारी की माने तो मो. इरफान एटीएम काटकर रुपये उड़ाने वाले एक बड़े गिरोह का सरगना है। वह और उसका गिरोह देश के अन्य राज्यों में एटीएम की रेकी कर गैस कटर से एटीएम काटकर रुपये उड़ाता है। रात के अंधेरे में घटना को अंजाम देने के बाद वह संबंधित जिला ही नहीं राज्य ही बदल देता है। गिरो...