सहारनपुर, अगस्त 25 -- शहर के वार्ड 21 और वार्ड 39 में गैस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बिना अनुमति जगह-जगह गड्ढे खोदने का मामला सामने आया है। इन गड्ढों के कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्षदों का आरोप है कि कंपनी की टीम ने नगर निगम की अनुमति लिए बिना खुदाई कर निगम की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। बरसात के मौसम में ये गड्ढे दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड 21 के पार्षद कपिल धीमान और वार्ड 39 के पार्षद राजकुमार शर्मा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि गैस कंपनी के कर्मचारियों की मनमानी से क्षेत्र में अराजक स्थिति बन गई है। सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को ढकने या मरम्मत करने की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को रोजाना जोखिम उठाना पड़ रहा है। उन्ह...