बलरामपुर, जुलाई 8 -- गैसड़ी। गैसड़ी क्षेत्रवासियों के लिए अब लखनऊ व गोरखपुर तक सफर आसान हो जाएगा। श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा के पत्र पर रेलवे ने दो ट्रेनों के ठहराव के लिए शेड्यल जारी कर दिया है। सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने अपर महाप्रबंधक डीके सिंह को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 15069 गोरखपुर-ऐशबाग अप व 15070 ऐशबाग -गोरखपुर डाउन गाड़ी का ठहराव गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर मांग की थी। इसी तरह ट्रेन संख्या 15081 गोरखपुर-गोमतीनगर अप व 15082 गोमतीनगर-गोरखपुर डाउन गाड़ी का ठहराव कराने की मांग की। सांसद के पत्र पर रेल विभाग के अधिकारियों ने दोनों ट्रेनों के ठहराव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जल्द ही दोनों ट्रेनों का ठहराव गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर भी होगा। क्षेत्रवासी मदन जाय...