पटना, जून 20 -- आईजीआईएमएस के गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग में सुपर स्पेशियलिटी डीएम कोर्स में सीटों की संख्या बढ़ा दी गई हैं। अब यहां सीटों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पहले यहां दो सीटों पर नामांकन होता था। इसी वर्ष नए सत्र से इन पांच सीटों पर नामांकन होगा। यह जानकारी गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बीएम दयाल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी। डॉ. बीएम दयाल ने बताया कि संस्थान के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में 2011 ई. में दो सीटों पर डीएम कोर्स में नामांकन की अनुमति मिली थी। तब से दो सीटों पर ही नामांकन होता था। इसी वर्ष से पांच सीटों पर नामांकन की मंजूरी मिली है। इससे राज्य के जिलास्तरीय शहरों में भी पेट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा लोगों को मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...