नई दिल्ली, मई 8 -- बिजी शेड्यूल, खानपान की खराब आदतें और सुस्त लाइफस्टाइल, आजकल ज्यादातर बीमारियों की वजह बन रही है। लोग खुद को फिट रखने के लिए डाइटिंग, योग और जिम जैसी चीजें आजमा रहे हैं। लेकिन कई बार समय की कमी की वजह से ये सब चीजें भी रूटीन की हिस्सा नहीं बन पाती हैं, जिसका नतीजा होता है गैस, एसिडिटी और मोटापे की समस्या। बिजी शेड्यूल के बीच वॉकिंग एक ऐसा तरीका है, जो आपको कम समय और मेहनत में फिट बना सकता है। सोशल मीडिया पर आजकल एक नया वेलनेस ट्रेंड खूब चर्चा में है, जिसका नाम है 'फार्ट वॉक'। इस तरह की सैर को मेडिकल प्रोफेशनल्स से भी कड़ा समर्थन मिल रहा है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है आखिर क्या है ये 'फार्ट वॉक', सबसे पहले इसे किसने शुरू किया और इसे करने से सेहत को मिलते हैं क्या फायदे।सबसे पहले किसने की 'फार्ट वॉक' सबसे पहले 'फार...