मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 16 -- घासमंडी में गलत इलाज की शिकायत पर चर्चाओं में रहा गैलेक्सी हास्पिटल रुड़की रोड पर स्थानांरित होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की नजरों से नहीं बचा। सीएमओ के आदेश पर एसीएमओ ने टीम के साथ छापा मारकर जांच की। जांच में वहां संचालित एक्स-रे मशीन बिना पंजीकरण चलती मिली। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की एक्स-रे मशीन को सील करते हुए संचालन रोक दिया। मुजफ्फरनगर के घासमंडी गैलेक्सी हास्पिटल संचालित था। संचालक ने अस्पताल का विस्तार करते हुए उसे रुड़की रोड पर पर शिफ्ट किया। गैलेक्सी मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल एडं ट्रामा सेंटर नाम से संचालित हास्पिटल की एसीएमओ डा. विपिन कुमार ने टीम के साथ जांच की। वहां पंजीकृत चिकित्सक तो टीम को मिली, लेकिन बिना सूचना संचालित हो रही अन्य सेवाओं पर प्रश्न खड़ा हो गया। एसीएमओ की टीम को वहां एक्स-रे ...