नैनीताल, नवम्बर 8 -- नैनीताल, संवाददाता। फ्लैट्स मैदान मल्लीताल में पालिका मनोरंजन क्लब की ओर से आयोजित प्रथम कुमाऊं कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को गैलक्सी व शीला माउंट के बीच खेला गया। जिसमें गैलेक्सी ने 2-1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। भगवत मेर व सौरभ रावत रेफरी रहे। विजेता टीम को 50 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी गई। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य और पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। विधायक ने मनोरंजन विभाग पालिका के जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। यहां भाजपा नेता रोहित आर्य, कविता गंगोला, अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, संतोष कुमार, सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत, आयोजन सचिव विलाल अली, रोहित भाटिया, मोहन चिलवाल, अन...