आगरा, दिसम्बर 11 -- शाह मार्केट (हरीपर्वत) गोलीकांड में पकड़े गए दो आरोपियों ने पुलिस ने गुरुवार को जानलेवा हमले के आरोप में जेल भेज दिया। उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। तीनों गैलाना मार्ग के निवासी हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि तमंचे से गोली अभय चौहान ने चलाई थी। रोहित बघेल के पास भी एक तमंचा था। सभी आगरा कॉलेज जा रहे थे। वहां मारपीट होनी थी। बुधवार को शाह मार्केट में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। छतरी लगाकर सिम बेचने वाले मनीष गोयल से मारपीट हुई थी। भीड़ के आने पर आरोपियों ने गोली चलाई थी। अफरा-तफरी मच गई थी। गोली मनीष की कनपटी से रगड़ते हुए निकली थी। इस मामले में पीड़ित ने थाने पर कोई तहरीर नहीं दी। दो आरोपित आकाश व सोहन को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था। नेहरू नगर चौकी इंचार्ज मोहित शर्मा ने अपनी तरफ से आरोपियों के ख...