फिरोजाबाद, जून 9 -- एक घर की गैलरी में दरवाजा निकाल कर दबंगों ने जगह घेरने का प्रयास किया। देर रात दरवाजा निकाल रहे दबंगों का विरोध करने पर दो सगे भाइयों पर दबंग ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया। थाना दक्षिण मोहल्ला गढ़ैया निवासी बच्ची उर्फ आसिफ पुत्र सफीउल्ला खां छह मई को रात साढ़े दस बजे अपने बड़े भाई असरफ निवासी जगदंबा कंपाउंड नई बस्ती के घर पर गया था। वह अपने भाई के साथ बातचीत कर रहा था। इस दौरान रात में जुबैर निवासी जगदंबा कंपाउंड के साथ तीन अज्ञात लोग आकर गैलरी में दरवाजा लगाने लगे। इस दौरान वह गाली-गलौज भी कर रहे थे। बच्ची का कहना है कि बच्ची एवं उसके भाई असरफ ने गैलरी में पहुंच कर इस तरह से दरवाजा निकालने का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए...