प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय की साहित्यिक गैलरी जीर्णोद्धार के बाद बनकर तैयार हो चुकी है। संग्रहालय प्रशासन ने एक नवंबर को गैलरी का उद्घाटन कराने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए पत्र भेजा था, लेकिन बिहार चुनाव की व्यस्तता की वजह से उन्होंने आने से इंकार कर दिया था। अब प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री को दोबारा पत्र भेजा है। संग्रहालय के पीआरओ डॉ. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि हमारा प्रयास है कि केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम मिलने पर नवंबर के आखिरी सप्ताह में समारोह आयोजित कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...