नई दिल्ली, जनवरी 7 -- बीएचयू से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज के गैर जेआरएफ शोधार्थियों को कॉलेज प्रबंधन की तरफ से फेलोशिप प्रदान की जाएगी। कॉलेज प्रबंधन की तरफ से मंगलवार को यह घोषणा की गई। इस निर्णय के साथ ही डीएवी गैर जेआरएफ शोधार्थियों को फेलोशिप देने वाला पहला संबद्ध कॉलेज बन गया है।प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने बताया कि पिछले दिनों कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के साथ बैठक में इस बिंदु पर सहमति बनी थी। कॉलेज से अब हर गैर जेआरएफ शोध छात्र को 8 हजार प्रतिमाह की फेलोशिप प्रदान की जाएगी। कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है।एक करोड़ से वेधशाला बनेगी, धनराशि जारी खगोल और ज्योतिष विज्ञान के छात्रों और शोधार्थियों को बीएचयू ने नए साल का यादगार तोहफा दिया है। संस्कृत विद्या धर्मविज्...