बस्ती, जुलाई 18 -- बस्ती। जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बीच शहर कोतवाली के भदेश्वरनाथ मंदिर पर हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने पहुंचकर परिसर में स्थित गैर हिंदु समुदाय की दुकानों को हटाना शुरू कर दिया। यह देखकर भदेश्वरनाथ मंदिर समिति व ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई। विवाद की सूचना मिलते ही कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी, चौकी इंचार्ज सोनूपार के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। कोतवाल ने बताया कि बातचीत के आधार पर विवाद को शांत कराया गया है। इसके बाद हिंदू संगठन के लोग मंदिर से चले गए, मौके स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पांच-छह की संख्या में भदेश्वरनाथ मंदिर पर पहुंचे। मंदिर समिति का कहना है कि यहां पहुंचकर हिंदू संगठन के लोगों ने गैर हिंदु समुदाय की दुक...