सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के द्वारा मछरेहटा ब्लॉक के पांच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया है। इस निरीक्षण में बीएसए को एक स्कूल में शिक्षामित्र अनुपस्थित मिला। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने शिक्षामित्र का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया। इसके साथ ही पीएम श्री स्कूल बिठौरा में चल रहे निर्माण कार्य में खराब प्रगित पर नाराजगी जाहिर की है। सनद हो कि बीएसए के द्वारा मछरेहटा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिठौरा प्रथम, पीएम श्री कंपोजिट स्कूल बिठौरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर, प्राथमिक विद्यालय हेतपुर व प्राथमिक विद्यालय रायपुर पहाड़पुर का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्हें प्राथमिक विद्यालय रायपुर पहाड़पुर में शिक्षा मित्र गैरहाजिर मिला। जिस पर नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन काटने...