हाथरस, अगस्त 27 -- हाथरस। जिला विकास अधिकारी पीएन यादव ने सीडीओ आफिस में तैनात वरिष्ठ सहायक शैलेश कृष्ण वर्मन का अगिम्र आदेशों तक वेतन रोक दिया है। आरोप है कि 20 अगस्त को बिना किसी सूचना एवं अवकाश प्रार्थना पत्र के अनुपस्थित रहे। दूरभाष पर संपर्क करने पर फोन रिसीव नहीं किया। इसी तरह से 24 अगस्त को फिर किसी सूचना लिए गैर हाजिर रहे। इस कारण से महत्वपूर्ण पत्रावली प्रस्तुत नहीं हो सकी। ना ही शैलेश ने फोन रिसीव किया। इसलिए सीडीओ के अनुमोदन के बाद 20 और 24 अगस्त का वेतन अगिम आदेशों तक रोका जाता है। साथ ही निर्देशत किया जाता है कि वह लिखित में अपना स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित प्रस्तुत करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...