फिरोजाबाद, जून 9 -- शिकोहाबाद के नारायण महाविद्यालय में एमएससी की छात्राओं के उत्पीड़न के आरोप झेल रहे आरोपी शिक्षक के महाविद्यालय से बिना बताए गायब रहने पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक की सैलरी पर रोक लगा दी है। प्राचार्य ने आरोपी के गैर हाजिर रहने के चलते यह कार्रवाई की है। वहीं आरोपी शिक्षक पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। नारायण डिग्री कॉलेज की एमएससी की छात्राओं ने गुमनाम शिकायती पत्र भेजकर तत्कालीन जंतु विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। मामले में शिक्षक की एक तस्वीर भी वायरल हो रही थी। छात्राओं का आरोप था कि आरोपी शिक्षक के पास छात्राओं के अश्लील फोटो और वीडियो भी हैं। उनके आधार पर ही शिक्षक उन्हें वायरल करने की धमकी देकर छात्राओं का शोषण किया है। छात्राओं के गुमगाम पत्र के सामने आने के ...