पीलीभीत, मई 7 -- खंड शिक्षाधिकारी को सुबह निरीक्षण के दौरान कई स्कूलों में शिक्षक और शिक्षामित्र गायब मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कम छात्र संख्या और पंजीकरण मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया हैं। खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को न्याय पंचायत चतीपुर में सुबह उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर कलां पहुंच कर देखा तो स्कूल बंद मिला। विद्यालय के पूरे स्टाफ का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। प्रावि दुर्जनपुर कला के निरीक्षण में ईश्वरी प्रसाद सहायक अध्यापक एवं त्रिवेणी सिंह शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई है। कंपोजिट विद्यालय निजामपुर उर्फ लाह के निरीक्षण में अभयद्वीप मिश्रा सहायक अध्यापक, अल्पना देवी शिक्षामित्र, मंजू शर्मा अनुदेशक, संतोष दास अनुदेशक अनुपस्...