बोकारो, नवम्बर 8 -- बोकारो गैर सहायता प्राप्त स्कूल प्रबंधक मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को चास में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसपी सिंह ने की व संचालन सचिव डॉ. डी एन प्रसाद ने किया। सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्रवाही का अनुमोदन किया गया। इसके बाद शिक्षा से संबंधित सीबीएसई बोर्ड के परिपत्रों और सेल द्वारा लीज़ नवीनीकरण से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही न्यायालयों में लंबित मामलों की नवीनतम स्थिति पर जानकारी साझा की गई और वार्षिक सदस्यता शुल्क की समीक्षा की गई। इस अवसर पर समिति सदस्यों में एमजीएम स्कूल के प्राचार्य डॉ. जोशी वर्गीज,डीएवी स्कूल सेक्टर4 प्राचार्य एस के मिश्रा, संतजेवियर्स स्कूल प्राचार्य अरुण मिंज सहित अन्य गणमान्य सदस्य शामिल रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इन विद्यालयों की गुणवत्ता, शिक्षण-संवर्धन औ...