बोकारो, मई 4 -- बोकारो। रविवार को सेक्टर 9 में भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने बैठक की। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वकील कुमार व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुए बैठक के दौरान गैर सरकारी शिक्षको को मासिक अनुदान देने की बात कही गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक डॉ परमानंद मोदी ने कहा कि गैर सरकारी शिक्षको को सरकार की ओर से लाभ मिलना चाहिए। ताकि वे सम्मान के साथ जीवन जी सके। इसके तहत तीन मांग मुख्य है। जिनमें शिक्षक सम्मान योजना अति शीघ्र लागू करने, चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिले। इस दौरान बिहार के राजधानी पटना में संघ की पुस्तक ईप्टा संदेश विमोचन पर भारी संख्या में जुटने की बात कही गई। मौके पर डॉ परमानंद मोदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष वकील कुमार, बिहार एवं झारखंड कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश क...