रांची, मई 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर गैर सरकारी अनुदानित संस्थानों के बच्चों को भी नि:शुल्क पोशाक और पाठ्यपुस्तकें दी जाएंगी। 190 इंटर कॉलेज, 324 हाई स्कूल, 46 मदरसा और 40 संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाले करीब 2.80 लाख छात्र-छात्राएं इससे लाभांवित होंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रस्ताव पर वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। राज्य के करीब 600 गैर सरकारी अनुदानित संस्थानों के बच्चों को वर्तमान 2025-26 के शैक्षणिक सत्र से नि:शुल्क पोशाक और पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएगी। पोशाक और पाठ्य पुस्तक देने के बाद अगले शैक्षणिक सत्र से चरणबद्ध तरीके से सरकारी स्कूलों के समान बच्चों को दी जा रही अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इन संस्थानों के ...