गोंडा, अगस्त 11 -- यूपी के गोंडा से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां विनीत सिंह बनकर माथे पर तिलक लगाकर हिन्दू युवती से शादी और धर्म परिवर्तन करवाने वाले आरोपी आजम हसन शेख को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बरूईपुर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया। एक अगस्त को पीड़िता ने नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू से उसकी मुलाकात 2017 में एक शॉपिंग मॉल के शुभांरभ के दौरान हुई थी। उस समय उसने अपना नाम विनीत सिंह बताया। आरोप है युवक ने उन्हें बातों में बहला फुसलाकर विवाह करने की इच्छा जताई। दिसम्बर 2017 में हिन्दू रीति-रिवाज से जिले के खैरा मंदिर में उससे शादी कर ली। इसके बाद पीड़िता पति के साथ रहन...