अमरोहा, अप्रैल 24 -- स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्रा के साथ गैर समुदाय के युवक ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी शहर के एक स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार दोपहर छुट्टी के बाद वह घर वापस जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान वहां बैठे युवक वसीम ने उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें की। छात्रा रोती हुई घर पहुंची व परिजनों को पूरी जानकारी दी। गुस्साए परिजन थाने पहुंचे व शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आरोपी वसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...