बदायूं, दिसम्बर 1 -- कादरचौक, संवाददाता। एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पत्नी, जो सात बच्चों की मां है उसको दूसरे समुदाय का एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया। आरोप है कि पत्नी 50 हजार रुपये भी साथ ले गई। पीड़ित का आरोप है कि युवक से पत्नी को वासप भेजने की बात की तो उसने धमकी दी और जाति सूचक गालियां भी दी हैं। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला अपनी मर्जी से दिल्ली गई है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले कमजोर वर्ग के एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 29 तारीख को उसकी पत्नी सात बच्चों को छोड़कर घर में रखे 50 हजार रुपये लेकर दूसरे समुदाय के युवक के साथ फरार हो गई है। इसके बाद जब उन्होंने युवक से अपनी पत्नी को वापस भेजने की बात कही, तो युवक ने उसे धमकी दी। हालांकि प्र...