लखीसराय, फरवरी 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राज्य के विभिन्न जिलों के साथ स्थानीय जिला में 20 फरवरी से 31 मार्च तक 40 डेज के कार्यक्रम के तहत गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग महाअभियान में प्रथम चरण में स्थानीय लखीसराय जिला ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने 20 से 25 फरवरी तक जिला बार स्कैनिंग का आंकड़ा जारी किया। जिसमें स्थानीय जिला ने 3.58 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ 13,276 लोगों का स्क्रीनिंग कर राज्य में पहला स्थान पाने का गौरव हासिल किया है। उन्होंने बताया कि महाअभियान के 30 वर्ष एवं उनके ऊपर के सभी महिला/पुरुष का जो राज्य की कुल आबादी का 37 प्रतिशत यानी 3,85,16,798 संख्या है उनका स्क्रीनिंग किया जाना है। इन सभी लोगों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमे...