पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में गैर संचारी रोग को लेकर स्पेशल ड्राइव की शुरूआत की गई है। यह स्पेशल ड्राईव 40 दिनों तक चलेगा। जिला गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी एनसीडीओ डॉ सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में स्पेशल ड्राईव कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। यह स्पेशल ड्राईव कार्यक्रम जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में मुख्य रूप से जिला मुख्यालय से लेकर गांव के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक चलाई गई है। इस कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से उपर के सभी लोगों की जांच की जा रही है। इसके अर्न्तगत रोगी को उच्च रक्तचाप से लेकर मधुमेह रोग तक की जांच की जाती है। इसके कार्यक्रम के पीछे उद्देश्य है कि अभी 30 वर्ष के उम्र से हीं लोगों में उच्च रक्तचाप समेत मधुमेह की दिक्कत सामने आने लगी है। ऐसे में यदि समय पूर्व इस तरह के रोग की जा...