विकासनगर, मई 19 -- तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानथात में सोमवार को गैर संचारी रोगों पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उपकेंद्र मानथात, लाखामंडल व काण्डोई-बौन्दूर से सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, वार्ड ब्वॉय और दाई सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मयंक भट्ट ने गैर-संचारी रोगों के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए अंतर-क्षेत्रीय सहयोग, उन्नत अनुसंधान और नवीन उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला सरकार के स्वस्थ भारत के लक्ष्य अनुरूप है, जिसमें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक सभी की पहुंच और गैर-संचारी रोगों से होने वाली असामयिक मृत्यु दर में कमी लाने पर बल दिया गया है। कार्यशाला में गैर संचारी रोगों जैसे उच्च रक्तचाप (बीपी) और मधुमेह (शूगर) के मरीजों की पहचान ...