देवघर, जनवरी 26 -- देवघर। पुराना सदर अस्पताल परिसर में स्थित आईएमए हॉल में सीएस डॉ. युगल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गैर-संचारी रोगों के प्रभाव, उनके जोखिम कारकों और उनकी रोकथाम के तरीकों को समझाना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. विकाश कुमार ने बताया कि हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, पुरानी श्वसन संबंधी बीमारियां और मधुमेह जैसी गैर-संचारी बीमारियां दुनिया में मृत्यु दर का प्रमुख कारण बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ये बीमारियां एक अदृश्य महामारी के रूप में सामने आई हैं, जो गरीब देशों में अधिक प्रभाव डालती हैं और आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न कर...