हापुड़, मार्च 1 -- गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की पहचान के लिए जिले में गहन स्क्रीनिंग अभियान शुरु हो गया है। यह अभियान 15 मार्च 2025 तक चलेगी। इस दौरान 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी महिला-पुरुषों की जांच की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि कितने लोग गैर-संक्रामक रोगों की चपेट में हैं या इसके दायरे में आ सकते हैं। एनसीडी की जिला नोडल अधिकारी डॉ.प्रेरणा श्रीवास्तव ने बताया कि 2021 के डाटा के अनुसार, देश की कुल आबादी में 30 वर्ष और इससे अधिक उम्र वालों की संख्या 64 प्रतिशत है। इसका उददेश्य गैर-संक्रामक रोगों और तीन प्रमुख कैंसर (माउथ, ब्रेस्ट और सर्वाइकल यानी बच्चेदानी के कैंसर) का पता लगाना और समय पर उपचार सुनिश्चित करना है। अभियान की नियत समय मॉनिटरिंग होगी। स्क्रीनिंग, उपचार और फॉलोअप डेटा रोज शाम 4 बजे तक राज्य मंत्रालय ई-कवच द्वारा दर...