शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला बैठक में शिक्षकों को गैर-शैक्षिक कार्यों में लगाए जाने को लेकर तीखी नाराजगी सामने आई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पाण्डेय ने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट है कि परिषदीय शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाना चाहिए, बावजूद इसके बीएलओ और एसआईआर जैसे कार्यों में शिक्षकों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में कई जटिल समस्याओं के बावजूद प्रशासन समाधान कराए बिना कार्य पूरा कराने का दबाव बना रहा है, जिससे शिक्षक वर्ग भारी तनाव में है। इसी कारण संगठन ने निर्णय लिया कि पहले घोषित 30 नवंबर के स्थान पर अब ब्लॉक इकाइयों के निर्वाचन का नामांकन सात दिसंबर को होगा। अधिकतर शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में लगे होने से यह बदलाव आवश्यक स...