काशीपुर, जून 29 -- जसपुर। गैर राजस्व गांव में यूसीसी पंजीकरण में आ रही दिक्कतों को लेकर भरतपुर मेघावाला मंडल महामंत्री हरप्रीत सिंह हैप्पी, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर संग सीएम से मिले। रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात कर भोगपुर डाम को राजस्व ग्राम पंचायत से जोड़ने की मांग की। साथ ही भोगपुर डाम में बिजली कनेक्शन करवाने को कहा। बताया कि ग्राम पंचायत न होने के कारण यूसीसी पंजीकरण में समस्यायें आ रही हैं। सीएम ने समस्याओं को दूर कराने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...