लखनऊ, जुलाई 5 -- यूपी एटीएस ने गैर मुस्लिम गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को कई तरह का लालच देकर धर्मांतरण कराने के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ झांगुर बाबा और उसकी महिला सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया। झांगुर पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। झांगुर बाबा और उसके गिरोह ने एक साल में विदेशी फंडिंग से करोड़ों रुपये की सम्पत्ति बनाई। बड़े शोरूम, बंगला व लग्जरी गाड़ियां खरीद डाली। झांगुर बाबा व उसके साथियों ने खुद व अपनी संस्थाओं के नाम विभिन्न बैंकों में 40 खाते खुलवाए और इसमें अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हो चुका है। यह लोग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म बदलते थे। झांगुर व नसरीन समेत गिरोह के अन्य सदस्यों की करतूतों की और जानकारियां एटीएस जुटा रही है। लखनऊ में तीन दिन पहले झांगुर के चंगुल में फंस कर धर्म बदलने वा...