लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- खंड शिक्षा अधिकारी कुम्भी गोला द्वारा क्षेत्र के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय नियम विरुद्ध संचालित पाए गए। जबकि ब्लॉक बांकेगंज में भी तमाम विद्यालय गैर मान्यता के चल रहे हैं, वहां कोई देखने वाला नहीं है। कुंभी के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम को निरीक्षण में बाल उत्थान विद्या मन्दिर निजामपुर और स्वामी विवेकानन्द एकेडमी मझिगवां को मान्यता प्राप्त न होने के कारण तत्काल प्रभाव से बंद कराने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा कुंभी के साथ ही बांकेगंज ब्लॉक क्षेत्र में भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...