बलरामपुर, अप्रैल 30 -- बलरामपुर, संवाददाता गैर मान्यता प्राप्त व मानकविहीन 17 विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन पर कड़ी कार्रवाई होगी। खंड शिक्षाधिकारी सदर रामकुमार की रिपोर्ट पर बीएसए ने कार्रवाई शुरु की है। बीएसए शुभम शुक्ला ने बुधवार को बताया कि खंड शिक्षाधिकारी सदर ने जांच करके प्रबंधकों को गैर मान्यता प्राप्त व मानकविहीन विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके विद्यालयों का संचालन बंद नहीं हुआ। ऐसे प्रबंधकों पर एक लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। विद्यालयों के संचालन पर प्रत्येक दिन का 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। 17 विद्यालयों के प्रबंधकों को बेसिक शिक्षा कार्यालय में मान्यता से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अभिलेख प्रस्तुत न करने पर...