देवरिया, अगस्त 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग का शिकंजा अब कसने लगा है। जिले में अब तक बिना मान्यता के चल रहे 82 विद्यालयों की सूची बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई गई है, जिनको अंतिम नोटिस जारी किया जा चुका है। वहीं विकास खण्ड क्षेत्रों में बिना मान्यता के चल रहे अन्य विद्यालयों को भी चिन्हित किया जा रहा है, उन्हे भी नोटिस भेजने के साथ उनसे दंड स्वरूप अधिरोपित धनराशि की वसूली कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अभियान चलाकर गैर मान्यता के संचालित कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद बीईओ द्वारा बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी सू...