देवरिया, सितम्बर 9 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग का शिकंजा अब कसने लगा है। विभिन्न विकास खण्डों में संचालित हो रहे बिना मान्यता वाले करीब 22 विद्यालयों को बंद कराया जा चुका है। वहीं चिन्हित किए गए अन्य विद्यालयों को भी बन्द कराने की तैयारी चल रही है। बन्द कराए गए विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पास के विद्यालयों में शिफ्ट किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ने अभियान चलाकर जिले के विभिन्न विकास खण्डों में बिना मान्यता के कक्षा आठवीं तक संचालित हो रहे 82 विद्यालयों को चिन्हित किया गया था। जिसके बाद इन विद्यालयों को बीएसए कार्यालय द्वारा दो- दो बार नोटिस जारी करने के बाद तीसरी बार अंतिम नोटिस जारी करते हुए दण्ड स्वरूप अधिरोपित जुर्माने की धनराशि एक- एक लाख रुपये जमा कराने के...