गाजीपुर, जून 27 -- सादात। बीआरसी पर शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक में परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के प्रत्येक बिंदु पर शासन की मंशानुरूप प्रगति को कहा गया। खंड शिक्षाधिकारी सीताराम यादव ने निपुण भारत मिशन से संबंधित प्रत्येक बिंदु की समीक्षा की। जिसमें सहज पुस्तिका, आधारशिला संदर्शिका, शिक्षक डायरी, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, तीनों मॉड्यूल, गणित किट के उपयोग और प्रेरक विद्यालय की कार्ययोजना आदि की जानकारी ली। इन बिन्दुओं संबंधी शिक्षकों की समस्याओं को दूर भी किया गया। उन्होंने मिशन निपुण के साथ ही अन्य विभागीय कार्यों को भी समयानुसार संपन्न करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अध्यापक को 10 अभिभावकों को दीक्षा और रीड एलोग एप डाउनलोड करवाकर उसकी सूची उपलब्ध कराने हो कहा। कहा कि बिना म...