संतकबीरनगर, जुलाई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जनपद के विद्यालयों, गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कोचिंग सेंटरों की जांच अभियान चलाकर किया जाएगा। शासन के निर्देश पर डीआईओएस हरिश्चंद्र नाथ ने जिला समन्वयक समग्र शिक्षा को जांच सौंपा है। जांच 10 बिंदुओं पर होगी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई विभागीय जिम्मेदार करेंगे। डीआईओएस हरिश्चन्द्र नाथ ने बताया कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के कम में विद्यालयों, गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों, कोचिंग संस्थानों आदि का निरीक्षण कर आख्या प्रेषित किया जाना है। प्रधानाचार्य परिषद एवं अन्य कई शैक्षिक संगठनों द्वारा गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला सम...